What is Web mention in blogging in hindi
Web Mention क्या है |Web Mention हिंदी में
Web Mention एक Virtual Back link की तरह होती है। इसके अंदर आपको अपनी वेबसाइट या youtube channel को किसी बड़े प्लेटफार्म के ऊपर feature करना होता है।
जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किसी बड़े प्लेटफार्म के ऊपर फीचर हो जाती है तो उस प्लेटफार्म की ऑडियंस आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को गूगल पर सर्च करने लगती है।ब्लॉगिंग दुनिया में आज काफी लोकप्रिय हो गई है और इसमें लोग अपनी सोच और विचारों को दुनिया के सामने रखते हैं। ब्लॉगिंग के माध्यम से लोग अपनी जानकारी और विचारों को अन्य लोगों के साथ साझा करते हुए अपने विचारों को व्यक्त करते हैं। आज के दौर में ब्लॉगिंग के लिए वेब साइट का एक अहम हिस्सा है। ब्लॉगिंग से संबंधित जो ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं, उनके लिए वेब साइट पर अधिक ट्रैफिक प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक होता है।
अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए ब्लॉगर अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। वेब मेंशन एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग ब्लॉगिंग से संबंधित साइटों के ट्रैफिक बढ़ाने के लिए किया जाता है।
वेब मेंशन एक टेक्नोलॉजी है जो दूसरे ब्लॉग या वेबसाइटों से अपनी साइट के बारे में बताता है। वेब मेंशन एक समाचार समाचार के रूप में काम करता है। जैसे कि यदि कोई ब्लॉ
आप ये तो अच्छे से जानते होंगे की ज्यादातर websites Google पर available है और सबसे ज्यादा searches भी Google के search engine पर किये जाते हैं| ऐसा इसलिए होता है क्योकि Google अपने searchers का search intent समझकर उन्हें एकदम relevant results provide कराता है| जिस कारण यह सभी search engines में सबसे ज्यादा popular है|
Google पर अपनी website बनाने के लिए आपको पहले ये सीखना बहुत जरुरी है की blog कैसे start करते हैं और किसी भी blog के लिए domain और hosting बहुत जरुरी है| इन सब के लिए आप मेरे articles से idea ले सकते हैं:
What Is Webmention In Hindi
अगर बात की जाए Webmention की तो यह Internet पर संचार को सक्षम करता है| अगर आप Webmention को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो आप इस article (What Is Webmention In Hindi) को last तक जरूर पढ़ना तभी आपको इसका फायदा हो पायेगा| तो चलिए सबसे पहले जानते है की Webmention क्या है|
Web mention क्या है?
Webmention को W3C की recommendation या मानक कहा जाता है| जो websites Webmention से link होती हैं तो उस समय Webmention एक information के सामान कार्य करता है वह एक URL को दूसरे URL से link करता है और इसके लिए वह सरल protocol का वर्णन करता है|
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो Webmention एक प्रकार का Backlink है लेकिन इसमें किसी दूसरे website owner के homepage या किसी other web page की link नहीं दी जाती है|
इसमें दूसरे author/publisher/website owner के बारे में उनका नाम, उनके post से जुड़ी बाते आदि का एक paragraph या एक sentence के रूप में वर्णन किया जाता है| इसकी एक खास बात यह है की Google के crawler भी Webmention को track नहीं कर पाते हैं|
उदाहरण के लिए, माना Sachin ने एक article लिखा उसमे Sachin ने आपके article के बारे में या आपके बारे में कुछ information लिखी लेकिन कोई link नहीं दी| इसी प्रकार से आपने भी अपने article में Sachin के बारे में या उसके articles के बारे में टिप्पणी की और आपने भी कोई link नहीं दी|
इस प्रकार की गयी Webmention के जरिये जो आपके website के visitors होंगे वो Google पर search करके Sachin की website पर visit करेंगे और जो Sachin के website के visitors होंगे वो आपके website पर visit करेंगे| इससे SEO में भी help मिलेगी| इससे पता चलता है की यह backlink की तरह work करता है लेकिन यह पूर्णताः backlink नहीं होता है|
Webmention सिर्फ blog post में communicate करने सीमित नहीं है| Content में इसका उपयोग और भी कई तरह प्रतिक्रियो के लिए किया जाता है उदाहरण के लिए, किसी website owner का किसी अन्य websites को पसंद करना, उन पर comment करने, उनके प्रति response करना आदि|
Webmention को 12 January 2016 को W3C working draft के रूप में publish किया गया था लेकिन इसका मूल रूप IndieWebCamp समुदाय में ही developed किया गया था| फिर ठीक एक साल बाद 12 January 2017 को W3C working draft को W3C recommendation में convert कर दिया गया|
Webmention क्यों जरुरी है?
जैसे की अभी आपने जाना की Webmention क्या है, अब मै आपको बताता हूँ की यह क्यों जरुरी है| Webmention एक प्रकार का backlink होने की वजह से यह बहुत ज्यादा काम आता है| Webmention बाकि backlinks की तरह ही काम करता है लेकिन इसका use थोड़ा अलग तरीके से किया जाता है|
Webmention इसलिए जरुरी है क्योकि इसे Google के crawler crawl नहीं कर सकते हैं और जब कोई बड़ी/प्रसिद्ध website किसी दूसरे website owner/author में कुछ बाते बताती है उसके article से सम्बन्धित positive response देती हैं तो इससे उस website को users का attention प्राप्त होना start हो जाता है और उसके web pages पर traffic increase होने के chances भी बढ़ जाते हैं|
Webmention के जरिये अपने website पर traffic बढ़ाने के लिए आपको बड़े बड़े website owners से मिलना होगा, उनसे collaborate करना होगा, हो सके तो आप उनके website के लिए कोई work करें वो भी बिना कोई पैसा लिए| यदि उन्हें आपका काम पसंद तो वे आपके बारे में, आपके post से related अपने article में कुछ न कुछ अवश्य लिखेंगे|
अगर उनकी website पर monthly 50,000 से 70,000 तक का traffic आता है और उनमे से 20,000 users ने आपको Google पर search किया तो इससे आप और आपकी website Google की नज़रों में आने लगेगी| जिसका result ये होगा की Google आपके articles को rank कराने में help करेगा|
Webmention के लाभ और हानि
अब आपने ये तो जान लिया की Webmention क्यों जरुरी है लेकिन आपको इसके लाभ और हानि के बारे में पता होना भी बहुत important है| नीचे मैने कुछ points के जरिये Webmention के advantage और disadvantage के बारे में बताया हुआ है| आइये जानते है वो points कौन से हैं:
लाभ
- Webmention एक Free में दी जाने वाली backlink है जिसकी गिनती High Quality backlinks में की जाती है|
- Webmention के जरिये readers followers में convert हो जाते हैं जैसे जब किसी बड़ी website के visitors post में किसी दूसरे website owner के बारे में पढ़ते हैं तो उनके मन में उस नए person को लेकर एक जिज्ञासा बढ़ती है| जिसे जानने के लिए वे Google के search engine पर उस person को search करते हैं| जब उन्हें उस person के बारे में, उसके articles के बारे में पता चलता है तब वे उसके articles को पढ़ना start कर देते हैं| यदि उन्हें उस website owner के articles पसंद आते हैं तो वे धीरे धीरे readers से followers में convert हो जाते हैं|
- Webmention के द्वारा आपकी अन्य Bloggers के साथ अच्छे relationship build होते हैं| जिससे future में अच्छे conversion और sponsored advertisement मिलने की possibility बढ़ जाती है|
- अगर आप एक new blogger हैं तो आपको अपने articles को fast indexing कराने की जरूरत है| यदि आपके पास एक high quality backlink होगी तो आपको fast indexing करने में आसानी होगी|
- Webmention आपको अपनी website को branded website बनाने में भी मदद करेगा|
- Visitors को अपने website तक पहुंचाने का और backlinks प्राप्त करने के free तरीकों में से सबसे अच्छा Guest Post को माना जाता है लेकिन Webmention उससे भी अच्छा तरीका है|
- Webmention bounce rate कम करने और CTR बढ़ाने के लिए भी काफी कारगर साबित होता है|
- Webmention में same niche के bloggers या website owners का होना इतना जरुरी नहीं है|
हानि
- जैसे की आप जानते हैं कि इसमें सिर्फ bloggers के बारे जानकारी दी जाती है कोई link नहीं दी जाती| जब visitors Google पर उस blogger के बारे में search करते हैं तब अगर उन्हें similar नाम का कोई दूसरा person मिल जाता है तो इससे वे distract हो जाते हैं और correct जगह जाने की स्थान पर दूसरी जगह पहुँच जाते हैं|
- कभी कभी कुछ similarity के कारण proper conversion नहीं मिल पाते हैं|
निष्कर्ष: Webmention क्या है?
Webmention in hindi में लिखने का मेरा मकसद है की आपको Webmention के बारे में सारी detail मिले| Webmention के द्वारा authors यह track करने में सक्षम हो जाते हैं की कौन उनके articles को link कर रहा है, refer कर रहा है या comment कर रहा है| यह SEO में भी बहुत help करता है|
Webmention के बारे में कहा जाए तो यह Web Working Group द्वारा निर्मित कई सम्बन्धित specifications में से एक है और Webmention Pingback को युक्ति के सरलीकृत संस्करण के रूप में start किया गया था|
Webmention कई new bloggers और medium level के website owners के लिए काफी useful है| इसमें आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने हैं बस आपको दूसरे bloggers से अच्छे relationship build करना है|
article source: deepawaliseotips.com