US Election Results 2024 Live: कमला हैरिस ने स्वीकारी हार, डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर दी जीत की बधाई – US Election Voting 2024 Live updates Donald Trump gets thumping majority defeats Kamala Harris vote counting in progress ntc
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे स्पष्ट हो गए हैं और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर शानदार जीत दर्ज की है. वह दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. उन्हें 2020 में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, जिनमें से 516 के नतीजे आ चुके हैं. अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है और ट्रंप अब तक 292 इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीत चुके हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस 224 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ काफी पीछे हैं.
अधिकतर एग्जिट पोल में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन 6 नवंबर की सुबह जब इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती शुरू हुई तो एकदम अलग तस्वीर सामने आई. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सात स्विंग स्टेट्स में से विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में जीत के साथ राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोटों का आंकड़ा पार कर लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर हर ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ यहां जुड़े रहें…