अब नही जरूरत Sim Card की ऐसे Free चलेगा इंटरनेट

Bharti  Group की  कंपनी OneWeb ने Spectrum के लिए आवेदन कर दिया है और इस साल जून तक कमर्शियल सैटेलाइट इंटरनेट  सेवाएं शुरू करने की उम्मीद कर रही है। यह बात ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HCIPL) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताई है। ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया और OneWeb ने भारत में लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) कनेक्टिविटी सेवाएं देने के लिए छह साल के डिस्ट्रीब्यूशन साझेदारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

HCIPL के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर शिवाजी चटर्जी ने कहा कि OneWeb को भारत में अर्ली-मूवर एडवांटेज मिलेगा। इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी या तो विकास के चरण में हैं या डेटा लिंक स्पीड में पीछे हैं।

OneWeb ने स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) के वायरलेस प्लानिंग एंड कोऑर्डिनेशन विंग (WPC) को आवेदन किया है। चटर्जी का कहना है कि स्पेक्ट्रम मिलने के बाद ही OneWeb अपनी कमर्शियल सेवाएं शुरू कर सकेगी।

उन्होंने कहा कि OneWeb का एयरो, मैरीटाइम और लैंड मोबिलिटी, 4G के लिए सेलुलर बैकहॉल, रक्षा, ऑफ-शोर रिग, दूरदराज के बैंक और उद्यम शाखाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

भारत सरकार ने सैटेलाइट कंपनियों को एडमिनिस्ट्रेटिव प्रक्रिया से स्पेक्ट्रम आवंटित करने का फैसला किया है, ना कि नीलामी से। चटर्जी बताते हैं कि एडमिनिस्ट्रेटिव आवंटन का अर्थ यह नहीं है कि स्पेक्ट्रम मुफ़्त होगा। वीसैट सेवा प्रदाताओं को अभी भी स्पेक्ट्रम यूसेज़ चार्ज (SUC) देना होता है।

News source Gulf Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept
Reject