Benjamin Netanyahu Fires Yoav Gallant – नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को किया बर्खास्त, जानें युद्ध के बीच क्यों उठाया ये कदम – Benjamin Netanyahu fires Israel Defence Minister Yoav Gallant over crisis of trust ntc


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया. इस कदम के पीछे नेतन्याहू ने तर्क दिया कि उनके और गैलेंट के बीच धीरे-धीरे ‘विश्वास का संकट’ उत्पन्न हो गया था और इस कारण हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ युद्ध प्रबंधन में दिक्कतें आ रही थीं. 

बता दें कि गाजा और लेबनान में युद्ध को लेकर योव गैलेंट और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच कई मुद्दों पर असहमति थी. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को ऐसे समय में बर्खास्त किया है, जब इजरायल एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है. गाजा और लेबनान में वह सीधे युद्ध में है, जबकि ईरान के साथ ही टकराव काफी बढ़ गया है. 

यह भी पढ़ें: सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक में पकड़ा गया नेतन्याहू का करीबी, कौन है ये शख्स और इजरायल के PMO में क्या करता था?

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘युद्ध के बीच में, पहले से कहीं अधिक, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पूर्ण विश्वास की आवश्यकता है. गाजा और लेबनान में इजरायली सैन्य अभियान के शुरुआती दिनों में दोनों के बीच यह विश्वास था और बहुत ही अच्छा काम हुआ, लेकिन पिछले कुछ महीनों में वह विश्वास खत्म हो गया है.’ 

नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री इजरायल काट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है, जिन्होंने अपनी क्षमताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा में अपने योगदान को पहले ही साबित किया हुआ है. वहीं, गिदोन सा’आर  को नया विदेश मंत्री बनाया गया है. इस बीच योव गैलेंट ने रक्षा मंत्री के पद से अपनी बर्खास्तगी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा.’

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू और उनकी पत्नी की हत्या की कोशिश! इजरायल आखिर ड्रोन अटैक को नाकाम क्यों नहीं कर पाता?

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने अपने और गैलेंट के बीच मतभेदों को दूर करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन यह कम होने की बजाय बढ़ता ही गया. उन्होंने कहा, ‘हम दोनों के बीच के मतभेद और असहमति असामान्य तरीके से सार्वजनिक हो गई. इससे भी बदतर, हमारे दुश्मनों को इसकी जानकारी लग गई, जिन्होंने इसका पर्याप्त फायदा उठाया. इसलिए मैंने रक्षा मंत्री को बर्खास्त करने का निर्णय लिया और उनके स्थान पर इजरायल काट्ज को नियुक्त किया  है.’



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept
Reject