How To Check Cbill score Hdfc in 2023
What is CIBIL Score-सिबिल स्कोर क्या है
कैसे चेक करे How To Check Cbill score Hdfc लोगों के कर्ज चुकाने प्रवृत्ती जानने का एक सटीक मानक है,सिबिल स्कोर तीन अंकों की संख्या है जो आपकी लेनदेन की रिपोर्ट को दर्शाती है। सिबिल स्कोर 300 से शुरू होकर उच्चतम 900 तक होता है और अगर आप सिबिल स्कोर 900 के करीब हैं तो इसे अच्छा स्कोर माना जाता है। वहीं अगर आपका स्कोर 300 के करीब है तो यह एक खराब स्कोर है इसका मतलब आपको कर्ज लेने मे दिक्कत आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने cibil Score सिबिल स्कोर को नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिये।Check Free paisabazaar cibil score
सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर मे क्या फरक है
सिबिल स्कोर एक क्रेडिट स्कोर है जो ट्रांसयूनियन Transunion कंपनी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द्वारा उत्पन्न किया जाता है। भारतीय बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र मे ट्रांसयूनियन सिबिल क्रेडिट स्कोर को महत्व दिया जाता है इसके अलावा कई क्रेडिट ब्यूरो हैं जो क्रेडिट स्कोर जारी करते हैं,
लेकिन सीबील द्वारा जारी किया गया स्कोर ज्यादा प्रभाव शाली होता है । अब, एक क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट स्वास्थ्य के संख्यात्मक प्रतिनिधित्व के साथ आपके वित्तीय रिपोर्ट कार्ड की तरह है। सिबिल स्कोर भारत में 300 से 900 तक हो सकता है और 750 से ऊपर का सिबिल स्कोर लोन या क्रेडिट कार्ड की मंजूरी के लिए अच्छा माना जाता है। किसी भी प्रकार के क्रेडिट एप्लिकेशन का मूल्यांकन करते समय, कर्ज देनेवाला आवेदनसे पहले आपके क्रेडिट स्कोर Check Free paisabazaar cibil score और आपके क्रेडिट इतिहास की जांच करता है।
Free paisabazaar cibil score कैसे चेक करे
जब भी आपको अपना फ्री सीबील चेक करना हो तो पहेले आप paisabazaar की official वेब साइट paisabazaar.com पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी यानि नाम,मोबाईल,ईमेल,जन्म दिन,और पान क्रमाकं डालकर साइन अप करे