23 रन पर 8 विकेट गंवाकर ढेर हुआ बांग्लादेश, किसने की यह दुर्गति, कौन है अल्लाह मोहम्मद गजनफर


नई दिल्ली. बांग्लादेश की टीम मंगलवार को तब ताश के पत्तों की मानिंग भरभरा गई, जब उसके फैंस को लग रहा था कि उनकी पसंदीदा टीम जीत की ओर बढ़ रही है. बांग्लादेश को जीत के लिए 50 ओवर में 236 रन बनाने थे. उसने 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बना भी लिए थे. अब उसे जीत के लिए 146 गेंद में 116 रन बनाने थे और विकेट बाकी थे पूरे आठ. इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम यह मैच 92 रन के भारी अंतर से हारी और 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई.

शारजाह में खेले गए वनडे मैच में बांग्लादेश की यह दुर्गति अफगानिस्तान ने की. अफगान टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 235 रन बनाए. एक समय अफगानिस्तान पर भी सस्ते में सिमटने का खतरा मंडरा रहा था जब उसने 71 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इस नाजुक वक्त पर टीम के वेटरन मोहम्मद नबी (84) ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (52) के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों ने 104 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को संकट से निकाल लिया.

अफगानिस्तान को अगर बैटिंग में मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शाहिदी ने संकट से उबारा तो बॉलिंग में यह काम अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने किया. अल्लाह मोहम्मद ने मैच में 6 विकेट झटके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 6.3 ओवर, 1 मेडन और 6 विकेट रहा. उन्होंने इस स्पेल में सिर्फ 26 रन खर्च किए. राशिद खान ने दो विकेट झटके. मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमारजई के नाम एक-एक विकेट रहा. छह विकेट लेने वाले अल्लाह मोहम्मद गजनफर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. 18 साल के अल्लाह मोहम्मद ने इसी साल मार्च में डेब्यू मैच खेला था. यह उनका छठा वनडे मैच ही था.

बांग्लादेश ने 236 रन का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की. तंजीद हसन (3) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद दूसरे ओपनर सौम्य सरकार (33) और कप्तान नजमुल हसन शांतो (47) ने अपनी टीम को 65 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर सौम्य सरकार आउट हो गए. इसके बाद नजमुल हसन शांतो और मेहदी हसन मिराज (28) स्कोर को 120 रन तक ले गए. इस स्कोर पर कप्तान शांतो आउट हुए. इसके बाद तो बांग्लादेश के बैटर्स में जैसे जल्दी पैवेलियन लौटने की प्रतियोगिता शुरू हो गई. 26वें ओवर में तीसरा विकेट गंवाने वाली टीम देखते ही देखते 34.3 ओवर में ऑलआाउट हो गई.

FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 23:33 IST



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept
Reject